क्या वाकई IPO में पैसा लगाने से बड़ा मुनाफ़ा हो सकता है? जानिये ऐसे IPO शेयर्स के बारे में जिन्होंने अपने निवेशकों का पैसा चार गुना कर दिया. क्या करें जिससे IPO के शेयर्स में अधिकतम मुनाफा मिले?

क्या IPO में पैसा लगाना चाहिए?

आने वाले महीनों में भारतीय शेयर बाज़ार में कई कम्पनियों के IPO कतार में है. 2021 का साल IPO में निवेश करने के लिए सबसे बड़ा साल समझा जा रहा है. 2021 में सूचीबद्ध कई नए IPO स्टॉक्स आज अपनी लिस्टिंग कीमत से 400% तक बढ़ चुके हैं. इसकी वजह से नए निवेशकों के लिए IPO निवेश, बाज़ार में शुरुआत करने के लिए सबसे आकर्षक माना जाता है.

कितनों ने IPO निवेश को सही साबित किया

28 सितम्बर 2021 तक 41 कम्पनियों के IPO शेयर बाज़ार में आये, जिसमें से सिर्फ 9 शेयर अपनी लिस्टिंग कीमत से कम कीमत पर आज ट्रेड हो रहे हैं, शेष 32 शेयर आज की तारिख में अपने निवेशकों को मुनाफा दे रहे हैं.

इन्होंने पलटी बाजी

10 शेयर्स ने IPO निवेशकों को लिस्टिंग पर नुकसान दिया, इनमें से 6 अब भी नुकसान में है. पर बाकी 4 ने बने रहे निवेशकों का भरोसा फिर जीत लिया और आज अपनी लिस्टिंग कीमत से अधिक कीमत पर ट्रेड हो रहे हैं. Macrotech Developers ने सबसे बड़ा तोहफा दिया:

Issue Price: Rs. 486

Listing Price: Rs. 439

Current Market Price: Rs. 1055

इन्होंने दिया धोखा

मुनाफ़े में खुलने वाले 3 शेयर ऐसे रहे जो आज नुकसान में है. Krishna Diagnostic में लिस्टिंग के समय मुनाफा नहीं वसूलना महंगा पड़ रहा है:

Issue Price: Rs. 954

Listing Price: Rs. 1025

Current Market Price: Rs. 780

इन्होंने दिया दुगुना लाभ

3 शेयर ऐसे रहे जिन्होंने लिस्टिंग पर निवेशित राशि को दुगुने से भी ज्यादा कर दिया. G R Infra, Indigo Paints और Tatva Chintan ने लिस्टिंग पर ही अपने निवेशकों को ख़ुशी से सरोबार कर दिया. सिर्फ Indigo Paints को छोड़ दें तो बाकी अब भी दुगुने से ज्यादा भाव में बाज़ार में हैं.

धीरज रखने वालों को यहाँ मिला फ़ायदा

आश्चर्यजनक रूप से आज इनमें से 12 शेयर अपनी Issue Price से दुगुने दाम पर ट्रेड कर रहे हैं. Easy Trip तो तीन गुना और Laxmi Organic और Nureca चार गुना दामों पर ट्रेड कर रहे हैं. नुकसान पर खुलने वाला Macrotech Developers आज रियल एस्टेट क्षेत्र में तेज़ी के चलते दुगुने दाम पर ट्रेड कर रहा है.

यहाँ पड़ रहा है पछताना

Suryoday Small, Windlas Biotech, CarTrade Tech और Kalyan Jeweller में IPO में निवेश करने वालों को लिस्टिंग में फ़ायदा नहीं हुआ और आज हालात ये हैं कि इसमें निवेशकों को 20 फ़ीसदी से भी अधिक नुकसान हो रहा है. Suryoday Small तो निवेशकों का 40% से ज्यादा निवेश डुबो चूका है.

इतना भी आसान नहीं कमाना

हलांकि अब तक के आंकड़ों में (source: https://www.moneycontrol.com/ipo/ipo-historic-table) ज़ाहिर है कि IPO में निवेश, अधिकतर समय मुनाफे का सौदा है पर इसमें कुछ समस्याएं हैं:

  1. सही का चुनाव: 9 महीने से भी कम और 41 IPO. अधिकतर निवेशक छोटे निवेशक होते हैं जिनके पास निवेश के लिए सीमित पैसा होता है. कई बार एक साथ IPO आने पर फैसला करना होता है कि कहाँ एप्लीकेशन लगायें और कहाँ नहीं. निवेशक प्रयास करते हैं कि एक्सपर्ट की राय समझ कर, कंपनी के बारे में जानकारी जुटा कर चुनाव करें. पर चुनाव गलत भी हो जाते हैं.
  • प्रसिद्द फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के IPO को एक्सपर्ट ज्यादा भाव नहीं दे रहे थे. मौजूदा माहौल को देखते हुए इसका 38 गुना सब्सक्रिप्शन भी विशेष नहीं लग रहा था. कई निवेशकों ने इसमें पैसा लगाया ही नहीं, यह सोच के कि कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में घाटा दर्शाया है. पर सबको हैरान करते हुए zomato ने 65% से ज्यादा लिस्टिंग मुनाफा दिया. आज भी ये शेयर लगभग 83% मुनाफे में है.
  • 16 अगस्त को एक साथ 4 IPO आये. लेकिन Windlas Biotech में निवेश करने वालों को लिस्टिंग पर 11 फ़ीसदी से ज्यादा नुकसान हो रहा था और उसी दिन आने वाले Devyani International ने 37 फ़ीसदी से ज्यादा मुनाफ़ा दिया.

2. किस्मत का है खेल: IPO में ज़बरदस्त आकर्षण की वजह से इसमें आवेदन करने वाले निवेशकों की संख्या कई गुना हो जाती है. Paras Defence and Space Technologies का हाल ही में आया IPO 304 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसका मतलब है कि 304 लोगों में से सिर्फ एक को IPO में इसके शेयर मिलेंगे.

3. IPO सिर्फ निवेशकों के लिए ही लॉटरी नहीं. तेज़ी के बाज़ार में IPO में उतरने वाली कंपनियां अपने शेयर को अधिकतम संभव कीमत पर issue करने का प्रयास करती हैं. ज़्यादातर समय यह कीमत कंपनी के मूल्यांकन की तुलना में भी ज्यादा होती है. ऐसे में निवेशक पहले से ही महंगा शेयर खरीद कर उसके और महंगे बिकने की आशा कर रहे होते हैं.

  1. रखें या बेचें: किस्मत अच्छी होने के बाद सही समय पर अपने शेयर बेच देना या निवेश बनाये रखने का फैसला बेहद ज़रूरी हो जाता है. कई बार लिस्टिंग में मुनाफ़े को देख लोग जल्द से जल्द भुनाना चाहते हैं, लेकिन
  • कभी मुनाफा बहुत छोटा होता है जैसा Home First में हुआ. लिस्टिंग में 2 फ़ीसदी से भी कम फ़ायदा देने वाला ये शेयर आज अपनी लिस्टिंग कीमत से 13 फ़ीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है.
  • कभी शुरूआती मुनाफ़ा अच्छा दिख रहा होता है पर बाद में और बड़ा बन जाता है. Stove Kraft लिस्टिंग के समय लगभग 16% मुनाफा दे रहा था. पर आज इसकी कीमत लगभग 168% ऊपर है.
  • कभी नुकसान देख निवेशक शेयर नहीं बेचना चाहते, लेकिन वो नुकसान आगे जाकर और बड़ा हो जाता है. Suryoday Small में यही हुआ. IRFC का शेयर 4 फ़ीसदी से ज्यादा नुकसान में खुला और आज ये 14 फ़ीसदी से भी ज्यादा नीचे है.
  • छोटे निवेशकों के लिए शेयर रखे रखना कई बार मुश्किल भी होता है. लगभग 15 हज़ार रूपये की उनकी राशि फंसी रहती है. ऐसे में आगे आने वाले IPO के लिए और रकम का इंतज़ाम करना चुनौती बन जाता है.

IPO का अधिकतम फ़ायदा उठाने के लिए क्या करना चाहिए?

सभी एक्सपर्ट्स सलाह देते नज़र आयेंगे कि सोच समझ कर, जांच पड़ताल कर ही IPO में निवेश करना चाहिए. सही भी है, पर आपको कुछ और बातें भी ध्यान रखनी होंगी:

  1. आपको शेयर मिलने की अधिकतम सम्भावना के लिए अपने घर के सभी सदस्यों के नाम से अलग अलग एप्लीकेशन लगा सकते हैं. याद रखिये, एक PAN पर एक ही एप्लीकेशन लग सकती है. हलांकि आप चाहें तो एक से अधिक लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं, पर ज़्यादातर समय लोग एक ही लॉट के लिए कोशिश करते हैं जिसमें निवेश 15 हज़ार रूपये तक हो सकता है.
  2. आपने एप्लीकेशन लगा दी है पर ज़रूरी नहीं कि आपको शेयर मिलें. नहीं मिल पाने पर निराश नहीं होना है और नज़र रखें कि यह शेयर कितने पर लिस्ट होता है.
  3. शेयर मिल जाने पर आप कितनी रकम कितने समय तक निवेशित रख सकते हैं उसका आंकलन ज़रूर करें. हर स्थिति के लिए तैयार रहें. लिस्टिंग के समय नुकसान भी हो रहा होता है. आप इसको मुनाफे में आने का कितना इंतज़ार कर सकते हैं, ये विचार करके चलें. आपको मुनाफे के कम से कम और संतुष्ट होने वाले लक्ष्य (Target) सोच कर चलने होंगे.
  4. कई निवेशक लिस्टिंग पर ही मुनाफा पूरा वसूल लेते हैं. कुछ निवेशक मुनाफे के आधे शेयर बेच देते हैं और आधे लम्बे समय के लिए रख लेते हैं. और कुछ लिस्टिंग पर भी बेचते नहीं. आप क्या करते हैं, ये आपको निर्णय करना है.
  5. नयी सूचीबद्ध कंपनी का अच्छा भविष्य सोच कर कई निवेशक बाज़ार से लिस्टिंग के बाद शेयर खरीदना पसंद करते हैं. कई बार आपको शेयर issue कीमत से कम में भी मिल जाता है. इस तरीके से आप शेयरधारक होना सुनिश्चित कर लेते हैं. पर कई बार शेयर बेहद ऊँची कीमत में खुलता है और आप इस कीमत में उसे बाज़ार से नहीं खरीदना चाहते तो ऐसे में थोडा इंतज़ार करिए. संभव है कि मुनाफा वसूली के बाद वो शेयर अपनी वास्तविक कीमत पर भी मिल जाए. अनुपम रसायन का शेयर 5 फ़ीसदी कम कीमत पर खुला. समझदार निवेशक जिन्हें IPO में ये शेयर नहीं मिला, उन्होंने और भी कम कीमत पर इसे बाज़ार से खरीद लिया. आज ये शेयर लगभग 46% अधिक कीमत पर ट्रेड कर रहा है.

याद रखें कि IPO में मिले शेयर्स को कम अवधि में बेचने पर आपको 15% Short Term Capital Gain Tax देना होता है. आपकी इनकम टैक्स की स्लैब कोई भी हो, अगर मुनाफ़ा आपकी सालाना कमाई को मिला कर 2.5 लाख से अधिक है तो अतिरिक्त प्रॉफिट पर 15 टैक्स देना होगा. साथ ही शेयर बेचने पर ब्रोकरेज भी देनी होती है जो लगभग आधा प्रतिशत तक हो सकती है.

IPO में बड़े मौके अभी और हैं

2021 के बचे हुए 3 महीनों में IPO लेकर कई बड़ी कंपनियां बाज़ार में उतरने वाली है. इनमें Aditya Birla Sun Life, Ruchi Soya, Star Health And Allied Insurance Co. Ltd., LIC, Paytm, Policy Bazaar,  Pharm Easy, Mobikwik, VLCC जैसे जाने पहचाने नाम हैं. थोड़ी अच्छी किस्मत और सूझ बूझ से आप IPO से आकर्षक कमाई कर सकते हैं.

Disclaimer: सभी आंकडे moneycontrol.com से लिए गए हैं. यह लेखक की निजी राय है. सोच समझ कर ही शेयर बाज़ार में निवेश करें.

About Author

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: