Profile
krihna Govind Marketing is Nathdwara Base Marketing Company. You have Product We can provide Market.
परिचय : अगर आपके पास उत्पाद या सेवा है तो हम आपको बाजार तक पहूंचा सकते हैं के मुख्य शीर्षक वाक्य के साथ कार्य करने वाली कृष्ण गोविन्द मार्केटिंग नाथद्वारा स्थित रजिस्टर्ड व्यवसायिक संस्था हैं। प्रभु श्रीनाथजी के प्राकट्य समय से ही उनकी सेवार्थ समर्पित रहे ब्रजवासी सद्दु पांडे के वंशज परिवार मेें से एक कृष्ण गोविन्द परिवार द्वारा स्थापित यह संस्था शुद्धता एवं प्रामाणिकता को अपना सर्वोच्च सिद्धांत मानती हैं। सन् 2011 में स्थापित इस संस्था के संस्थापक निदेशक कृष्ण कन्हैया पिता श्रीजीलाल सनाढ्य, निवासी-नाथद्वारा हैं। वर्तमान में यह संस्था मीडिया (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रोनिक मीडिया, वेब मीडिया), डेयरी उत्पाद (गाय के दूध का शुद्ध घी, मावा, पनीर), मसाला उत्पाद, चाय-कॉफी वेन्डिंग मशीन, प्रिमिक्स, पुष्टिमार्गीय श्रृंगार, श्रीनाथद्वारा मेें तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित अन्य उत्त्पादों की मार्केटिंग का कार्य करती हैं।
व्यवसाय : वर्तमान में संस्था नाथद्वारा से राजस्थान स्तर, सूरत से गुजरात स्तर तथा मुंबई में अपने बनाए नेटवर्क में यह कार्य कर रही हैं।
नाथद्वारा से प्रकाशित होने वाले दिव्य शंखनाद पुष्टिमार्गीय साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र की मार्केटिंग करती है। इस समाचार पत्र में समाचार प्रकाशित करवाने, विज्ञापन प्रकाशित करवाने, सदस्यता शुल्क जमा करने आदि का कार्य करती हैं। दिव्य शंखनाद की वितरण तथा विज्ञापन एजेन्सी के लिए संपर्क कर सकते हैं।
खाद्य पदार्थों की श्रेणी में सभी प्रकार के मसाले (मिर्ची, हल्दी, धनिया, गरम मसाला, किचन किंग, अमचूर, चाट-पानीपूरी-रायता-पावभाजी-सांभर-चना-छौला-सफेद मिर्च-कालीमिर्च-सोंठ-कसूरी मेथी सहित 40 प्रकार के तैयार मसाले ), प्रिमिक्स (गुलाब जामुन, इडली, खमण, मूंग भजिया, 12 फ्लेवर में आइसक्रीम, फालूदा, शरबत आदि), वाशिंग पाऊडर आदि की मार्केटिंग करती हैं, इच्छुक सक्षम व्यवसायी नगर, जिला, राज्य स्तर पर सुपर स्टोकिस्ट, वितरक, होलसेलर या एजेन्सी के लिए संपर्क कर सकते हैं। इसमें राजदीप, जैनम, मेपले, उत्तम ब्रांड शामिल है।
संस्था डेयरी उत्पादों में श्रीजी ब्रांड का शुद्ध गाय के घी तथा मावे की मार्केटिंग करती हैं। इच्छुक सक्षम व्यवसायी नगर, जिला, राज्य स्तर पर सुपर स्टोकिस्ट, वितरक, होलसेलर या एजेन्सी के लिए संपर्क कर सकते हैं।
वेन्डिंग मशीन तथा प्रिमिक्स श्रेणी में क्वीक बू्र कंपनी की वेन्डिंग मशीनों (2 ओप्शन, 3 ओप्शन, 4 ओप्शन) तथा प्रिमिक्स (चाय, कॉफी, सूप, चोकलेट, बादाम मिल्क आदि)। प्रिमिक्स में टीक कंपनी के उत्पादों की मार्केटिंग भी संस्था कर रही है। इच्छुक सक्षम व्यवसायी नगर, जिला, राज्य स्तर पर सुपर स्टोकिस्ट, वितरक, होलसेलर या एजेन्सी के लिए संपर्क कर सकते हैं।
इसके अलावा नाथद्वारा मुख्य कार्य स्थल होने से श्रीनाथजी के दर्शनार्थ आने वालों के लिए यात्रा (ट्रावेलिंग ), ठहरने, भोजन, पर्यटन, दर्शन तथा प्रसाद की व्यवस्था भी संस्था करवाती हैं। यदि आपको कभी बिना झंझट श्रीजी दर्शन करने है तो आप संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही पुष्टिमार्ग के सेव्य विग्रहों के लिए आवश्यक मुकुट-श्रृंगार, विग्रह, साहित्य तथा सामग्रियों की मार्केटिंग भी संस्था पुष्टि श्रृंगार श्रीनाथद्वारा ब्रांड के लिए करती हैं। स्वयं के लिए तथा थोक में खरीदने के लिए संपर्क कर सकते हैं।
यदि आपके पास भी कोई उत्पाद हैं और आप उसे बाजार में व्यापक स्तर पर पहूचाना चाहते हैं तो हम आपको बी टू बी, विज्ञापन, गुगल प्रजेन्टेशन, सोशियल मीडिया, वेब मीडिया आदि के समन्वित किफायती पैकेज के माध्यम से बाजार उपलब्ध करवा सकते हैं।
संपर्क सूत्र : कृष्ण कन्हैया सनाढ्य मो. 9782719974, 9426826796
Krishna Kanhaiya Sanadhya
9782719974, 9426826796
Map
Sorry, no records were found. Please adjust your search criteria and try again.
Sorry, unable to load the Maps API.








