Profile
Consultancy service
CEO & Founfder of www.kaabilindia.com
About Kabil India
Online Tracking through Software for Social Credit Defaulters .
What is Kaabil App
आज के समय में व्यापार करना एक बड़ी चुनौती और संघर्षपूर्ण है. गला काट प्रतिस्पर्धा में कम कीमत के दबाव ने मुनाफे घटा दिए हैं. इसके बावजूद ग्राहक की आशा और मांग के चलते व्यापारियों पर ग्राहकों के लिए अधिकतम सुविधाएँ देना ज़रूरी हो गया है. ऐसी ही एक सुविधा जिसे बंधे हुए ग्राहक मांगते हैं, वो है उधार पर खरीद।
क्या है उधार से खरीदना?
जब ग्राहक (काबिल एप पर यूजर) कुछ खरीदते हैं और उसका भुगतान बाद में करने का वादा करते हैं, व्यापारी (काबिल एप पर सर्विस प्रोवाइडर) अपने निर्णय पर उधार की सुविधा दे सकता है.
क्रेडिट कार्ड का चलन बढ़ने से ज़्यादा से ज़्यादा लोग भुगतान बाद में करने लगे हैं पर यहाँ हम क्रेडिट कार्ड या ई.एम.आई. द्वारा हुई प्रबंधित उधार खरीद की बात नहीं करेंगे. प्रबंधित उधार आमतौर पर बड़े व्यापार द्वारा दिया जाता है और इसमें रकम डूबने का खतरा नहीं रह जाता.
ग्राहक उत्पाद या सेवा हाथों हाथ हासिल कर लेता है लेकिन उसका भुगतान बाद में करने का निर्णय लेता है. उधार देना अब बहुत आम हो गया है जिससे कि ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहकों को अधिक ख़रीददारी करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए, तब भी जब खरीददारी करते समय ज़रूरी रकम ग्राहक की जेब में मौजूद न हो. समय के साथ यह बढ़ रहा है और काफी लोगों के लिए खरीददारी करने का आदतन तरीका बन चुका है. ऐसा तब ज़्यादा होता है जब ग्राहक और व्यापारी एक दूसरे को जानते हों और अक्सर दोनों के बीच व्यापार होता हो.
ग्राहक उधार क्यों लेते हैं ?
- कभी खरीददारी करते समय बिल सोच से ज़्यादा बन रहा हो.
- ग्राहक स्वयं खरीददारी नहीं कर रहा हो बल्कि उसके लिए कोई परिचित या नौकर खरीद रहा हो.
- ये निश्चित करने के लिए कि खरीददारी संतुष्टि लायक हुई है, ग्राहक कुछ समय उपयोग करके बाद में भुगतान करना चाहते हैं.
- कभी कभी खरीदी हुई चीज़ को लौटाने की सम्भावना बरकरार रखने के लिए.
- उधार की सुविधा को अपना हक़ और प्रतिष्ठा से जोड़ा जाता है.
- खरीद के भुगतान को टालने की लापरवाह आदत
- कई बार भुगतान नहीं करने की जानबूझकर मंशा
ग्राहकों द्वारा लिया उधार, विशेषकर व्यक्तिगत उधार (व्यापारिक उधार नहीं) एक बड़ा मसला है. इसपर कोई औपचारिक आंकड़े तो मौजूद नहीं पर इस तरह दिए गए उधार की कुल रकम काफी बड़ी है और इसका एक बड़ा हिस्सा कई मौकों पर डूब जाता है और उसकी वसूली कई कारणों से नहीं हो पाती. कई ग्राहक पैसा चुकाने के लिए लौट कर नहीं आते. इससे व्यापार पर बुरा असर पड़ता है जबकि पहले ही व्यापारियों के लिए अलग अलग चुनौतियाँ मौजूद है. काबिल एप इसका एक स्मार्ट समाधान बन सकती है.
काबिल एप क्या है?
काबिल एप का यहाँ अर्थ है कि आप कितने लायक हैं. उधार लेने के लिए, व्यापार में ग्राहकों को संतुष्ट करने के लिए. ये एक लाजवाब तरीका है जिससे उधार पर हुई खरीद – बेच का ब्यौरा रखा जा सकता है. पर ये हिसाब रखने के लिए नहीं है. काबिल एप द्वारा हमारा प्रयास है कि ग्राहकों की उधार लेने और समय से चुकाने की काबिलियत को मापा जाए.
काबिल एप किस प्रकार सर्विस प्रोवाइडर (व्यापारी) के लिए मददगार है?
- रजिस्टर्ड ग्राहकों को SMS व ईमेल द्वारा, उनके द्वारा लिए गए उधार के बारे में याद दिलाया जाता है
- किसी को उधार देने से पहले सर्विस प्रोवाइडर, यूजर (ग्राहक) की पूर्व में की गयी उधार खरीद के बारे में जानकारी हासिल कर सकता है और उसका काबिल स्कोर देख सकता है. इसके बाद उधार देना है या नहीं का निर्णय ले सकता है.
- बार बार उधार लेने की आदत वाले यूजर अपनी रेटिंग को लेकर सावधान रहेंगे क्यूंकि उनके उधार का रिकॉर्ड देखा जा रहा है और ख़राब रेटिंग की वजह से उधार देने से मना किया जा सकता है.
- काबिल एप प्रचार का भी एक अच्छा माध्यम है क्योंकि सर्विस प्रोवाइडर के विज्ञापन लगते हैं और यूजर को उसपर रेटिंग डालने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जिससे व्यापार बढ़ने की सम्भावना बनती है.
काबिल एप ग्राहकों / यूजर के लिए कैसे उपयोगी है ?
1. अच्छा काबिल स्कोर उधार लेने की और समय से चुकाने की क्षमता बताता है जिससे आपकी विश्वसनीयता, सर्विस प्रोवाइडर्स की नज़र में बढ़ती है और आपको उधार लेने की सुविधा मिलती है.
2. काबिल स्कोर जो कि रेटिंग के पैमाने पर बनता है और ग्राहकों को संतुष्ट करने का रिकॉर्ड बताता है, से बेहतर सर्विस प्रोवाइडर का चयन किया जा सकता है
3. अच्छे काबिल स्कोर वाले ग्राहकों के लिए काबिल एप समय समय पर आकर्षक सुविधाएँ लेकर आएगा.
कोई भी व्यापार काबिल एप का इस्तेमाल एक मामूली सालाना शुल्क देकर अपने फायदे के लिए कर सकता है. जल्द ही इसमें और नए फ़ीचर्स जोड़े जायेंगे.
काबिल एप में क्या अनूठा है जो इसको औरों से अलग बनाता है
काबिल अपने आप में दुनिया का पहला प्रयास है जिससे उधार लेने और देने की विश्वसनीयता को मापा जाता है. ये उन लोगों के लिए है जो उधार पर बेचते हैं, और उन ग्राहकों के लिए है जो उधार पर खरीदते हैं. एक मज़ेदार तरीके से अंक दिए जाते हैं जिसका पैमाना होता है समय से उधार का भुगतान. इससे इसकी उपयोगिता भी जुड़ जाती है.
सच्चे और वास्तविक लेन देन को रिकॉर्ड करने के लिए (जिसे यहाँ केस कहा जाता है), ग्राहक / यूजर भी अपनी संतुष्टि के आधार पर व्यापार को रेटिंग दे सकते हैं जिससे उस व्यापार का भी काबिल स्कोर बनता है. इससे पूरी प्रकिया देने और पाने की बन जाती है.
सर्विस प्रोवाइडर के पास एक किफायती और उपयोगी जरिया है जिसकी मदद से वे अनजाने में किसी आदतन उधार नहीं चुकाने वाले को पहचान सकते हैं और अपना पैसा डूबने से बचा सकते हैं. साथ ही रिमाइंडर की मदद से उधार दी गयी रकम जल्द से जल्द पा सकते हैं क्यूंकि यूजर पर अपना काबिल स्कोर ठीक रखने का दबाव है. विज्ञापन सुविधा जिससे ग्राहक रेटिंग सिस्टम से जुड़ते हैं, एक शानदार बोनस सुविधा है.
अभी चार्ज की जा रही सालाना कीमत व्यापारियों के लिए बेहद आकर्षक है और आसानी से इसकी पहचानो और वसूलो फीचर से पुनः हासिल की जा सकती है.
काबिल एप सर्विस प्रोवाइडर के ग्राहको के लिये पूर्णतया निःशुल्क है |
Extra Activities-
WORKING AS A BUSINESS PARTNER WITH G4DI
(GOFORDIGITALINDIA) CERTIFIED AS STARTUP
COMPANY BY INDIAN GOVERMENT’S
“DIGITAL INDIA CAMPAIGN”
CERTIFIED BY RAJASTHAN GOVERMENT IN
“I-STARTUP CAMPAIGN”
Ravikant vaishnav
Map
Sorry, no records were found. Please adjust your search criteria and try again.
Sorry, unable to load the Maps API.
















