Profile
जनता की सेवा करना हमारा कर्तव्य हे।
सबका साथ सबका विकास।
राजस्थान के डूंगरपुर से 50 किलो मीटर की दुरी पर। राजस्थान के डूंगरपुर से 50 किलो मीटर की दुरी पर। सागवाड़ा तहसील के कराड़ा ग्राम ।जहाँ कराड़ा गांव में विशाल हनुमान जी का मन्दिर हे। जो वागड़ आँचल में प्रख्यात हे।इस ग्राम पंचायत के युवा सरपंच श्री राजेन्द्र परमार जो 31 वर्ष की आयु में। पूर्व सरपंच धनपाल परमार उनके आशीर्वाद से व् ग्राम पंचायत के समस्त जनता का अपार स्नेह व् सहयोग से सबसे ज्यादा मतो से विजय हुवे।1048 की तोड़ से 7 उमीदवार को परास्त कर् कराड़ा की जनता ने आजादी के बाद शिक्षित व् सेवाभावी के रूप में हासिल कर् विजय पथ का डंका बजाया।परिचय–राजेन्द्र कुमार परमार पिता श्री धनपाल परमार माता केसर देवी परमार गृहणीजन्म 5/06/1983शैक्षणिक योग्यता(m a भूगोल समाज शास्त्र बी एड)पत्नी बबली देवी परमार/ योग्यता /एम ए बी ऐड हिंदी समाज शास्त्र।आगनवाड़ी कार्यकर्ता/जन्म/2/09/1988पुत्र। दो मयूर व् विशाल। परमारस्थानीय गांव कराड़ावाङा कराड़ा।कुल राजस्व गांव।। पाच गड़ा वसण झाखरी रामपुर ।कुल आबादी 8750।
अवसर को पहचाना कराड़ा सरपंच ने।विकास के पथ पर चलकर जनता की सेवा करना हमारा कर्तव्य हे।सबका साथ सबका विकास।सरकार की सभी योजनाओ कोजन जन तक पहुचना हमारा कर्तव्य हे।आदर्श गांव बनाना व् हर समस्या का हल करना।पूर्व का परिचय___|||2007 से 08 तक रा उ प्रा विधालय गड़ा वासन में 1 वर्ष शिक्षा व्यस्था में अध्यन करवायाबर्ष 2009 10 में राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई योजना नन्हे हाथ कलम के साथ 1 वर्ष तक कराड़ा व् करियाना दोनों पंचायतो में मोटिवेट के रूप में कार्य किया।। शिक्षा सम्बन्धी।2012 13 में t d f बाड़ी परियोजना सागवाड़ा में परियोजना अधिकारी के पद पर कार्य किया।पी ओ प्रोजेकट ऑफिसर के पद पर ।वर्ष 2013 से 15 रा प्रा सही कंसोटिया फला में कराड़ा वाङा मे अध्यापक के पद पर कार्य किया।बर्ष 2015 में पंचायती राज चुनाव में विधालय से स्तीफा देकर सरपंच पद का चुनाव लड़ा इसमे सर्वाधिक मत से जीत मिली।15 16 में पद पर रहकर ग्राम विकास कासोटिया फ्ला में अध्यक्ष पद पर व् ग्राम पंचायत कराड़ा के आदिवासी समाज के अध्यक्ष वर्तमान में।सरपंच संग् सागवाड़ा के संगटन मंत्री।सरपंच संघ डूंगरपुर के जिला कोषाध्यक्ष सचिवग्राम पंचायत कराड़ा में श्रेष्ट्र कार्य के लिए 26 जनवरी को उपखण्ड अधिकारी प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।आप सबका साथ लेकर।प्रगति के पथ पर चलकर आगे बढ़ना व् जनता की सेवा करना ।
आपका कराड़ा ग्राम पंचायत सरपंच
राजेन्द्र परमार
राजेन्द्र परमार / सरपंच ग्राम पंचयत कराड़ा
निवास गड़ा वासन
पूर्व सरपंच धनपाल परमार।
Map
Sorry, no records were found. Please adjust your search criteria and try again.
Sorry, unable to load the Maps API.
















